वफ़ादार

बात उठी वफ़ा की जब, मोहब्बत के बाज़ारों में,

इक दर्द ही को पाया अव्वल, तमाम वफ़ादारों में ।

©मोहक चौधरी, 18032018

TORMENT SHAKE

Having parched his throat from walking under the Sun of life, the only drink he could get was the Torment shake – choicest of fruits from an orchard of angst, blended with repugnance, flavoured with a pinch of guilt, garnished with some anxiety and served in a glass of detest.

Drink it or don’t- kills you both ways. Whoops! Perplexing!

© Mohak Chaudhary, 06032018

‘चिता’

‘चिता’

8tracks

चेहचहाते हैं पंछी कि मौसम खुशनुमां, हवा ताज़ा है,

सूखी शाखाओं को नयी पोशाक मिलने का अंदाज़ा है |

पतझड़ ये जैसे, लाता खुशियाँ हज़ार, बेशुमार प्यार है

….पर दूजी ओर…

दम तोड़ते यादों के उन पत्तों को, इक चिता का इंतज़ार है | 

©मोहक चौधरी ‘सचिंत’, १७.०२.२०१८

चित्र : 8ट्रैक्स.कॉम

 

माहियत

IMG_5236

दुनिया का हर शख्स, गलत फ़हमी का है शिकार

धोखा ही तो है, आफ़ताब-ओ-ज़मीन का वो प्यार

कि जो हो ऐसा तो लाश हो जाए बशर यक-लख्त

खुशफ़हमियां सहलाएं दिल जो, माहियत  करे बेज़ार |

 

©मोहक चौधरी ‘सचिंत’, ११.०२.२०१८

चित्र : ©मोहक चौधरी

माहियत- Reality, आफ़ताब- The Sun